Banswara
@HelloBanswara - Banswara -
वागड़ के महाकुंभ बेणेश्वर मेले के दौरान संचालित समस्त यात्री वाहनों और ऑटो रिक्शा, जीप, टैक्सी, मिनी बस, बस इत्यादि में क्षमता से अधिक यात्री परिवहन करने वाले वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग विशेष जांच अभियान चलाएगा। जिला परिवहन अधिकारी अभय मुदग्ल ने बताया कि अभियान के तहत यात्री वाहनों में क्षमता से अधिक सवार यात्रियों को उतारा जायेगा एवं मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत वाहन चालक एवं वाहन स्वामी के विरूद्व नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।