Home News Business

बांसवाड़ा में बजरी माफियाओं पर एक्शन: कोतवाली और राजतालब पुलिस में 12 डंपर किए जब्त, अंडरलोड वाहनों को जब्त करने का आरोप

Banswara
बांसवाड़ा में बजरी माफियाओं पर एक्शन: कोतवाली और राजतालब पुलिस में 12 डंपर किए जब्त, अंडरलोड वाहनों को जब्त करने का आरोप
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा में पिछली करीब 1 माह से बजरी माफियाओं और अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन और पुलिस एक्शन में जुटी हुई है। इसी के तहत रविवार को कोतवाली और राजतालाब थाना पुलिस ने शहर के भीतर घूम रहे अवैध बजरी डंपर को जब्त किया।

जानकारी के अनुसार पुलिस शहर के विभिन्न चौराहे पर गश्त और नाकेबंदी कर रही थी तभी बजरी से भरे वाहन आने शुरू हुए और पुलिस ने जब्त कर थाने पहुंचाया। अब पुलिस एक एक डंपर चालक से रॉयल्टी और परमिट की जांच में जुट गए है। साथ ही ओवरलोड वाहनों से पेनल्टी राशि तय की जा रही है। ⁠डंपर के ड्राइवरों का कहना है उनके सभी कागज पूरे हैं रॉयल्टी चुकाई है और वाहन अंडरलोड है फिर भी पुलिस परेशान कर रही है।

शेयर करे

More news

Search
×