चाइनीज मांझे पर एक्शन:नगर परिषद की टीम ने शहर में की कार्रवाई, दुकानों से जब्त किया मांझा
मकर संक्रांति का पर्व नजदीक है और जिलेभर में धड़ल्ले से चाइनीज मांझे की बिक्री हो रही है। इस पर लगाम लगाने के मकसद से प्रशासन ने बांसवाड़ा शहर में टीम का गठन कर दिया है। जिसमें नगर परिषद के 6 कर्मियों को शामिल कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। निर्देशों की पालना में टीम ने शहर में मोहन कॉलोनी, सदर बाजार, पीपली चौक सहित कई प्रतिष्ठानों में दबिश दी।
स्वच्छता निरीक्षक सुरेश डामोर ने बताया -हम टीम के साथ गुप्त रूप से शहर में पतंग मार्केट में पड़ताल करने पहुंचे थे, कुछ कस्टमर पतंग की दुकान छोड़कर दूसरी दुकान से मांझा ला रहे थे, कोई घरों से ला रहा था। इस पर टीम ने दो तीन दुकानों में दबिश देकर करीब 10 चाइनीज मांझे की फिरकी जब्त की हैं। दुकानों में बहुत कम संख्या में माल प्राप्त हुआ। दुकानदारों ने माल छिपा रखा है। हम यह कार्रवाई लगातार जारी रखेंगे।
डामोर ने बताया कि यह मांझा जानलेवा है, जिससे लोगों की जान को भी खतरा बना हुआ है। इस मांझे के खिलाफ बांसवाड़ा नगर परिषद ने शहर में अलग-अलग जगह पर कार्रवाई कर इस मांझे को जब्त किया है।