नगर परिषद व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की कार्रवाई, व्यापारियों को पाबंद किया
प्रतिबंध के बावजूद शहर में पॉलिथीन कैरी बैग का इस्तेमाल खुलेआम चल रहा था। जिसकी कई शिकायतों के बाद गुरुवार को नगर परिषद और राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने मिलकर खांदू कॉलोनी और हेमू कालानी क्षेत्र में कार्रवाई 30 किलो पॉलिथीन कैरी बैग जब्त किए। टीम ने पांच दुकानों से 10 किलो पॉलिथीन कैरी बैग जब्त किए और व्यापारियों को पाबंद किया।
नगर परिषद के स्वच्छता निरीक्षक सुरेश डामोर ने बताया कि खांदू कॉलोनी में एक गोदाम से करीब 20 किलो पॉलिथीन कैरी बैग जब्त किए। कार्रवाई करने वाली टीम में राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चिराग शर्मा, नगर परिषद के दिगपाल सिंह, कुलदीप व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।