शहर में कई वर्षों से किए गए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी

बांसवाडा| बुधवार को बांसवाड़ा संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के. पवन के निर्देशन में नगर परिषद की टीम ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई जारी रखी। बुधवार को त्रयंबकेश्वर मंदिर मार्ग, महादेव आवासीय कॉलोनी, अंबा माता मंदिर के सामने, राजतालाब क्षेत्र आदि क्षेत्रों में अतिक्रमण के विरुद्ध मौके पर पहुंचकर कार्रवाई का जायजा लिया और समस्या का समाधान किया।
साथ ही उन्होंने अंबामाता मंदिर के सामने पानी की टंकी के पास किए गए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश नगर परिषद के अधिकारी को दिए। जिससे यातायात संबंधी समस्या का समाधान किया जा सके। राजतालाब क्षेत्र में कई वर्षों से किए गए अतिक्रमण को हटा कर सड़क को सुगम बनवाया।
