नाहरपुरा में नहर निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप लगाया
छाजा| आनंदपुरी उपखंड क्षेत्र के नाहरपुरा गांव में बड़ियाला तालाब के मरम्मत और नहर निर्माण में ग्रामीणों ने घटिया सामग्री इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। इसमें नहर वितरिका निर्माण कार्य में स्लैब डालकर बीच में बिना कॉलम लगाए 20 फीट का सीधा स्लैब बनाया गया। जिसमें अभी से स्लैब के दोनों तरफ दरारें पड़ गई। ठेकेदार अपनी मनमर्जी काम करवा रहा है, नहर निर्माण कार्य भी अधूरा छोड़ दिया गया है। इस दौरान वार्ड पंच प्रकाशचंद्र डोडीयार, मणिलाल, रमेश, मणिया, रावजी भगोरा, दिनेश डोडीयार आदि मौजूद रहे।