Home News Business

हत्या का आरोपी गिरफ्तार:शराब पीने के दौरान जेब से पैसे निकालने पर विवाद, आरोपी ने सिर पर लकड़ी मारकर की हत्या

Banswara
हत्या का आरोपी गिरफ्तार:शराब पीने के दौरान जेब से पैसे निकालने पर विवाद, आरोपी ने सिर पर लकड़ी मारकर की हत्या
@HelloBanswara - Banswara -

नाहरपुरा गांव में सड़क किनारे अधेड़ व्यक्ति की हत्या कर शव फेंकने के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया। जेब से पैसा चुराने की कोशिश पर हुए विवाद में आरोपी ने अधेड़ के सिर पर नीम की लकड़ी दे मारी थी, जिससे उसकी मौत हो गई। थानाधिकारी कपिल पाटीदार ने बताया कि गत मंगलवार सुबह मोगा पुत्र रंगा डामोर निवासी नाहरपुरा का शव सड़क किनारे पड़ा मिला था। उसके शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे। मृतक के पुत्र की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की। जांच में पता चला कि मोगा डामोर को आखिरी बार खुशपाल डामोर के घर के पास देखा गया था। वहां वह आरोपी सुखलाल उर्फ हुका (25) पुत्र शंकर डामोर (बोरतलाई) के साथ शराब पी रहा था।

पूछताछ में सुखलाल ने बताया कि शराब पीने के बाद मोगा खेत के पास बने कुएं के पास सो गया था। रात में सुखलाल ने उसकी जेब से पैसे चुराने की कोशिश की, जिसका मोगा ने विरोध किया व दोनों में बहस हो गई। इस पर सुखलाल ने पास में पड़ी नीम की लकड़ी उठाकर उसके सिर और शरीर पर वार कर दिया और मौके से फरार हो गया।

सड़क किनारे फेंक शव छिपाने की कोशिश

गंभीर रूप से घायल मोगा को बचाने के लिए सुखपाल ने अपने परिचित खुशपाल डामोर को कहा कि उसे अस्पताल ले जाओ। ऐसे में खुशपाल ने नाहरपुरा से एक टेम्पो मंगवाया, लेकिन अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मोगा की मौत हो गई।

घबराकर खुशपाल और टेम्पो चालक ने शव को सडक किनारे फेंक दिया और मृतक की साइकिल चांदरवाड़ा पेट्रोल पंप के पास डाल दी, ताकि हत्या को छिपाया जा सके। मुखबिर व अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी सुखलाल उर्फ हुका को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ जारी है। अन्य व्यक्तियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

यह था पुलिस जांच दल

थानाधिकारी कपिल पाटीदार, सहायक उप निरीक्षक रतनलाल, हेड कॉन्स्टेबल अनिल कुमार, कॉन्स्टेबल कमलेश, यशवंत व जितेन्द्र पाटीवार शामिल रहे।

शेयर करे

More news

Search
×