Home News Business

जीओ टैगिंग करने के एवज में रुपए मांगने का आरोप

Banswara
जीओ टैगिंग करने के एवज में रुपए मांगने का आरोप
@HelloBanswara - Banswara -
बांसवाड़ा| प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवंटित घर के लिए रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। ग्राम बड़ा डूंगरा, पंचायत आंबापुरा निवासी रमेश पुत्र कांतिलाल ने ग्राम विकास अधिकारी निमेष जैन पर 5 हजार रुपए की अवैध मांग का आरोप लगाया है। पहली किश्त के रूप में राशि देने के बाद जब फिर से 5 हजार रुपए मांगे और रकम नहीं मिलने पर धमकाया। वीडीओ निमेष जैन का कहना है कि कोई मांग नहीं की है। आरोप झूठे हैं।
शेयर करे

More news

Search
×