बाइक चोरी के आरोपी गिरफ्तार:गुजरात के दाहोद क्राइम ब्रांच की कार्रवाई, अंतरराज्यीय बाइक चोरी के आरोप में कुशलगढ़ के दो आरोपी पकड़े
गुजरात के दाहाेद में लाेकल क्राॅइम ब्रांच ने कुशलगढ़ के दाे आरोपियों काे अंतरराज्यीय बाइक चाेरी के आरोप में गिरफ्तार किया। पुलिस ने कुशलगढ़ क्षेत्र के लाेहारिया बड़ा के ईश्वरलाल कटारा और टीमेड़ा काेटड़ा के दिलपेश ताराचंद कटारा से पूछताछ के बाद बड़ाेदरा क्षेत्र में चुराई 10 बाइक भी बरामद की है। पीआई गामेटी ने बताया कि ढोला खाखरा गांव में चकलिया से दाहोद जाने वाले मार्ग पर वाहनाें की चैकिंग चल रही थी। इसी दाैरान दाेनाें आराेपी बिना नंबर प्लेट की बाइक पर आते दिखाई दिए। जिन्हें टीम ने बाइक राेकने का इशारा दिया लेकिन वह भागने लगे। इस पर संदेह हाेने पर टीम ने पीछाकर दाेनाें काे पकड़ दिया। बाद में पूछताछ में सामने आया कि दाेनाें ने अपने अन्य साथियाें के साथ मिलकर वड़ाेदरा शहर में अलग-अलग स्थानाें से बाइक चुराई। बाइक चाेरी के लिए वह डुप्लीकेट चाबी का भी इस्तेमाल करते थे। वह चुराई बाइक काे बैचने की फिराक में थे लेकिन इससे पहले पकड़े गए। पुलिस ने 2.80 लाख कीमत की 10 बाइक जब्त की है।