Home News Business

बस मालिक और कंडक्टर से मारपीट के आरोपी गिरफ्तार:चालक मौके से भाग, बस के रुट और सवारियों लेकर विवाद के कारण की थी मारपीट

Banswara
बस मालिक और कंडक्टर से मारपीट के आरोपी गिरफ्तार:चालक मौके से भाग, बस के रुट और सवारियों लेकर विवाद के कारण की थी मारपीट
@HelloBanswara - Banswara -

कसारवाड़ी थाना पुलिस ने तीन दिन पहले बस कंडक्टर और मालिक के साथ हुई मारपीट के केस में आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ने बताया कि शुक्रवार शाम को 6.30 बजे कुशलगढ़ से बड़ौदा जाने वाली निजी ट्रेवल्स बस गुदी कला पुल के पास पहुंची तो आरोपी प्रेम कटारा पुत्र कान सिंह कटारा, मुकेश पुत्र ताजहेग, विपिन पुत्र रमेश, मनीष पुत्र वीरा, बदजी क्रूजर लेकर आए और बस के आगे खड़ी कर दी। आरोपियों ने बस मालिक हार्दिक पुत्र राजेंद्र कोठारी को धार-धार हथियार पत्थर और लठ से मारा। हार्दिक ने रिपोर्ट में बताया कि बस कुशलगढ़ से बड़ौदा के लिए रवाना हुई। लगभग 6:30 बजे हमारी बस गुदी कला पुल के पास पहुंची थी वहां उन्होंने वह मेरे बस के कंडक्टर कमलेश पुत्र चतर डामोर निवासी वडलीपाड़ा को बस से नीचे उतार दिया और मारपीट करने लगे। ड्राइवर अपनी जान बचाते हुए भाग गया। घटना में कमलेश के सिर पर 10 टांके आए एवं हार्दिक पीठ पर व सिर पर वार किया जिससे काफी चोंट आई है। आरोपियों गले से तीन तोला सोने की चैन मोबाइल व 20000 रुपए लूट लिए। पुलिस के वाहन को आता देखकर पांचों आरोपी वहां से भागे।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×