नोका गांव में हादसा, शटडाउन लिया था: 11केवी लाइन ठीक करने के दौरान झुलसा फीडर इंचार्ज

लाइनमैन की कमर का निचला हिस्से और पैरों में करंट से चमड़ी फट गई। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। करीब 9 बजे बड़लिया फीडर, जो कि करीब 15 किमी लंबी लाइन है, यशवंत कटारा ने सेनावासा जीएसएस से शटडाउन लिया था। इस दौरान और लापरवाही पूर्वक सप्लाई चालू कर दी, जिससे हादसा हो गया।