Home News Business

नोका गांव में हादसा, शटडाउन लिया था: 11केवी लाइन ठीक करने के दौरान झुलसा फीडर इंचार्ज

Banswara
नोका गांव में हादसा, शटडाउन लिया था: 11केवी लाइन ठीक करने के दौरान झुलसा फीडर इंचार्ज
@HelloBanswara - Banswara -
बड़लिया ग्राम पंचायत के नोका गांव में अजमेर डिस्कॉम का फीडर इंचार्ज (लाइनमैन) यशवंत कुमार कटारा मंगलवार को नोका गांव में काम करते समय करंट से गंभीर रूप से झुलस गया। इलेवन केवी बड़लिया फीडर पर पंक्चर डिस्क को सही करने और टूटे हुए तार को जोड़ रहा था। इस दौरान सेनावासा जीएसएस (सब ग्रिड स्टेशन) से सप्लाई चालू कर दी गई।

लाइनमैन की कमर का निचला हिस्से और पैरों में करंट से चमड़ी फट गई। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। करीब 9 बजे बड़लिया फीडर, जो कि करीब 15 किमी लंबी लाइन है, यशवंत कटारा ने सेनावासा जीएसएस से शटडाउन लिया था। इस दौरान और लापरवाही पूर्वक सप्लाई चालू कर दी, जिससे हादसा हो गया।

शेयर करे

More news

Search
×