टीएडी में फर्नीचर खरीद की एसीबी ने मांगी जानकारी

बांसवाड़ा टीएडी में 10 करोड़ रुपए के फर्नीचर की खरीद में गड़बड़ी के मामले में अब महानिदेशक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कार्यालय से टीएडी के शासन सचिव से जानकारी मांगी है। महानिदेशक भ्रष्टाचार निदेशक ब्यूरो जयपुर कार्यालय से उप महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय रणधीर सिंह ने टीएडी जयपुर शासन सचिव के नाम 13 जून को लिखे पत्र में बताया कि शिकायत के बाद पूर्वानुमोदन करवाना है। क्योंकि 15 दिसंबर 2022 को पत्र भेजकर पूर्वानुमोदन चाहा था, जिसको 1.5 वर्ष गुजर चुका है। इस पर महानिरीक्षक ने फिर से जानकारी मांगी है। बता दें कि फर्नीचर खरीद को लेकर टेंडर में गड़बड़ी की गई थी।
