Home News Business

सात दिन में हाेगा शहर के सभी जर्जर भवनों का सर्वे, जारी होंगे नाेटिस

Banswara
सात दिन में हाेगा शहर के सभी जर्जर भवनों का सर्वे, जारी होंगे नाेटिस
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| सुभाष नगर में मंगलवार मकान की जर्जर बालकॉनी गिरने के बाद बुधवार काे नगर परिषद ने उसके मालिक काे पूरे मकान की मरम्मत कराने के लिए पाबंद किया। वहीं परिषद के आयुक्त ने सभी इंस्पेक्टरों काे सात दिन में शहर के सभी जर्जर मकानों की सर्वे कर नोटिस देने के निर्देश दिए हैं। शहर कई मकानों की हालत खराब है, जिससे कभी भी हादसा हो सकता है। साथ ही सरकारी स्कूलों की बात कर तो यहां भी हालत खराब है।

शेयर करे

More news

Search
×