Home News Business

पेपर लीक के मास्टर माइंड हरीश पर 25 और छगन पर 10 हजार का ईनाम घोषित

Banswara
पेपर लीक के मास्टर माइंड हरीश पर 25 और छगन पर 10 हजार का ईनाम घोषित
@HelloBanswara - Banswara -

वन रक्षक भर्ती परीक्षा-2022 के पेपर लीक प्रकरण में एसओजी ने फरार आरोपी मास्टरमाइंड बाड़मेर निवासी हरीश सारण पर 25 हजार और बांसवाड़ा निवासी छगन पारगी पर 10 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया है।

इस संबंध में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, एटीएस और एसओजी ने आदेश जारी किया है। पुलिस और एसओजी ने दोनों ही आरोपियों को पासपास के जिलों में भी तलाशा, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। ऐसे में इन दोनों ही आरोपियों को कोई गिरफ्तार करेगा, करवाएगा या सही जानकारी देगा तो नियमानुसार नकद ईनाम दिया जाएगा।

गौरतलब है कि हरीश ने छगन के जरिए बांसवाड़ा में वनरक्षक परीक्षा से कुछ समय पहले अभ्यर्थियों को पेपर रटवाया था। बांसवाड़ा शहर में दो मकानों में अभ्यर्थियों तक परीक्षा से पहले पेपर पहुंचाए गए थे। इस प्रकरण में अब तक 12 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। इनमें से 6 वनरक्षक हैं। एसओजी के एएसपी लाखनसिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों की तलाश जारी है।

शेयर करे

More news

Search
×