800 रुपए में एक कट्टा आंगनबाड़ी पोषाहार बेचने वाला डीलर गिरफ्तार

- व्यापारी काेठारी ने चरकनी के डीलर बहादुर से खरीदी थी चना दाल
आंगनबाड़ी केंद्रों से गर्भवती-धात्री महिलाओं और बच्चों के लिए मुफ्त बंटने वाली चना दाल की कालाबाजारी के मामले में पुलिस ने काराेबारी अाैर डीलर दाेनाें काे गिरफ्तार कर लिया। जिस गोदाम से दाल बरामद हुई, उसके मालिक साैरभ पुत्र पुखराज काेठारी काे गिरफ्तार कर पूछताछ की ताे उसने कबूला कि चना दाल के सभी कट्टे उसने चरकनी भाग द्वितीय डीलर बहादुर पुत्र कालू निनामा से खरीदे थे। दाल के 61 कट्टे प्रति कट्टा 800 रुपए की दर से खरीदे। जब पुलिस ने बहादुर से पूछताछ की ताे उसने भी बताया कि आंगनबाड़ी केंद्राें के लिए अावंटित चना दाल काे उसने केंद्राें पर पहुंचाने की बजाय साैरभ काेठारी काे बेची थी। पुलिस दाेनाें से पूछताछ कर रही हैं, एेसे में अाैर भी बड़े घाेटाले के खुलासे हाेने के अासार हैं। गौरतलब है कि कुशलगढ़ के नायब तहसीलदार नितिन मेरावत ने अपनी टीम के साथ शुक्रवार को एक सूचना पर उदपुर मार्ग से सटे कस्बे के एक गोदाम पर छापा मारा, तो यहां चना दाल के 25-25 किलो के 61 कट्टे और एक-एक किलो के 109 दाल के पैकेट मिले। इस पर गोदाम सील कर कलेक्टर को सूचना दी गई। फिर कलेक्टर के आदेश पर आईसीडीएस की उपनिदेशक मंजू परमार ने कुशलगढ़ पहुंचकर थाने में गोदाम मालिक व व्यापारी सौरभ पुत्र पुखराज कोठारी कि खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई।