ओलंपियाड में युग राजकुमार ने राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया

ओलंपियाड में युग राजकुमार ने राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया Yug Rajkumar got the third place in the Olympiad
Banswara Aug. 3, 2017 - टायनीटोट्स सीनियर सैकंडरी स्कूल में पढ़ने वाले युग राजकुमार अय्यर ने ओलंपियाड में राष्ट्रीयस्तर पर 15वां और राज्य स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। युग को कांस्य पदक और मेरिट प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। संस्था सचिव र|ा अय्यर ने युग से प्रेरित होकर बच्चे को आगे बढ़ने का आह्वान किया। इस अवसर पर नीलम उपाध्याय, हरीश हरियाणी, विज्ञान के राजेश, राजेन्द्र, राजकुमार, कविता मौजूद रहे.
