स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण माहवारी स्वच्छाता प्रबंधन को दो दिवस की कार्यशाला आयोजित की गई

दिनांक 22 फरवरी 2019 को पंचायत समिति पीपलखूंट के सभागार भवन में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत माहवारी स्वच्छाता प्रबंधन को दो दिवस की कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें उपखण्ड अधिकारी विरमाराम ने बताया कि माहवारी स्वच्छाता प्रबंधन के अंतर्गत पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा “माहवारी स्वच्छाता प्रबंधन “ का आयोजन किया जा रहा है |
विकास अधिकारी पी.एल.मीणा ने बताया गया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत मानव जीवन में स्वच्छता का विषय जीवन का मूल आधार है जीवन में स्वच्छता होना अतिआवश्यक है स्वच्छता अपने खाने-पीने,रहने शुद्धता से सम्बंधित है जोकि व्यक्ति स्वयं करता है वही स्वच्छता है माहवारी स्वच्छाता प्रबंधन के दौरान स्वच्छता के विभिन्न मापदंडों महिलाओं को होने वाली महावारी होने वाली समस्याओं से चुप्पी तोड़ो सच्चाई से नाता जोड़ो नारा देते हुए बताया गया कि नारीशक्ति देश की शक्ति है जो कि अपनी समस्याओं को विस्तृत रूप में बताने से संकोच करती है जिसमें महिलाओं को माहवारी में होने वाली समस्याओं को समझने के लिए परिवार के सदस्यों से चुप्पी तोड़ो सच्चाई से नाता जोड़ो व अन्य उदहारण देते हुए बताया की महिलाशक्ति के लिए अपनी समस्याओं की चुप्पी तोड़नी पड़ेगी | स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय का उपयोग स्वच्छता पर आधारित अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की फिल्म ” टॉयलेट: एक प्रेम कथा एक भारतीय हिन्दी फ़िल्म है जिसका निर्देशन श्री नारायण सिंह ने किया है। यह एक हास्य-व्यंग्य फिल्म है जो ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता के महत्व जैसे गंभीर मुद्दे पर प्रकाश डालती है।फिल्म की कहानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित है। यह फिल्म सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई।” व अक्षय कुमार व सोनम कपूर “पैडमैन” मासिक धर्म को लेकर गांव में एक रूढ़िवादी सोच के चलते उस दौरान गायत्री को घर का काम-काज नहीं करने दिया जाता था और उस पांच दिन के दौरान उसे अपने पति से अलग बाहर दूसरे बिस्तर पर सोना पड़ता था। गांव के युवाओं के द्वारा इसे, लक्ष्मी इस पर शांत था लेकिन माहवारी के दौरान जब वह अपनी पत्नी गायत्री को फटे-पुराने गंदे कपडे इस्तेमाल करते हुए देखता तो उसे अच्छा नहीं लगता और वह परेशान हो जाता है। वह माहवारी स्वच्छाता प्रबंधन हेतु विभिन्न जानकारी दी गई
स्वच्छ भारत मिशन के प्रभारी अधिकारी श्याम लाल खन्ना ने बताया कार्यशाला में की समस्त ग्राम पंचायतो से ANM,आंगनवाडी कार्य कर्ता,आशा सहयोगिनी राजिविका की महिलायें आदि माहवारी स्वच्छाता प्रबंधन की कार्यशाला में उपस्थित रहे व स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के ब्लॉक समन्वयक कुलदीप जोशी द्वारा स्वच्छता पर आधारित PPT लगु फिल्म दिखाई गई
विकास अधिकारी पी एल मीणा ने बताया कि दिनांक 28 फरवरी 2019 को प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना अंतर्गत महावारी स्वच्छता प्रबंधन हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण होना है जिसमें समस्त राजस्व गांव की महिलाए व किशोरी बालिकाओ को जानकारी दी जानी है अत: दिनांक 1 मार्च 2019 को प्रत्येक ग्राम पंचायत में बालिका उच्च माध्यमिक एवं माध्यमिक विद्यालय स्तर पर चुप्पी तोड़ो दिवस मना कर समस्त किशोरी बालिकाओं को जागरूक हेतु कार्यक्रम आयोजित किया जाना है जिसमें बताया गया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत के ANM द्वारा समस्त बालिका विद्यालय में चुप्पी तोड़ो सहज बनो कार्यक्रम आयोजित किया जाना है