श्रद्धांजलि दिवस,

Banswara February 10, 2018 - "शहीदों को दी जायेगी श्रद्धांजलि| हरि ओम ग्रुप बांसवाड़ा की आहूत बैठक में 13 फरवरी को मनाए जाने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि कार्यक्रम की व्यापक चर्चा करते हुए इसे व्यापक स्तर पर मनाई जायेगी|
हरि ओम ग्रुप गत 2 वर्षों से श्रद्धांजलि दिवस मनाते हुए आ रहा है इस अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि एवं सैनिकों का सम्मान भी किया जाता है।
इस वर्ष 13 फरवरी को सायं 4:00 बजे गांधी मूर्ति बांसवाड़ा पर विशाल कार्यक्रम की रचना की गई है।
कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए हरि ओम ग्रुप संयोजक मांगीलाल तेली ने बताया कि इस कार्यक्रम हेतु सर्व समाज को आमंत्रण दिया गया है तथा महाविद्यालय एवं विद्यालयों में भी संपर्क किया गया है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बांसवाड़ा राजघराने के महारावल जगमाल सिंह जी करेंगे मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक श्रीमान कालूराम रावत रहेंगे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में बड़ा रामद्वारा सूरजपोल के संत श्री राम प्रकाश जी महाराज रहेंगे।
कार्यक्रम में भूतपूर्व वर्तमान एवं मरणोपरांत सैनिक परिवारों को सम्मानित किया जाएगा शहीदों की बलिदानी रंगोली पर दीपदान किया जाएगा और अंत में राष्ट्रगान सामूहिक रुप से किया जाएगा।
सम्मानित होने वाले सैनिक परिवारों की सूची निम्न प्रकार रहेगी -
1. कार्यक्रम में भागाकोट कल्याण कॉलोनी निवासी मुरलीधर शर्मा,
2. राजेंद्रसिंह चौहान आनंदपुरी, फिलहाल सागवाड़ा में पुलिस विभाग में कार्यरत,
3. कांतादेवी पत्नी स्व. शहीद रामचंद्र पारगी पाटिया कोदर, लालजी चरपोटा रिटायर सैनिक गणाऊ,
4. शक्तिसिंह अहाड़ा हाटकिया आसपुर वर्तमान सैनिक,
5. गजराज डामोर पुत्र नंदजी डामोर कानेला रिटायर सैनिक,
6. कचरूलाल नायक रिटायर सैनिक,
7. वासुदेव उपाध्याय आसन पूर्व सैनिक
8. शहीद हर्षित भदौरिया के पिता राजकुमार भदौरिया
9. शहीद नारायणलाल भूंगड़ा के परिवार
10. शहीद शंकरसिंह चुंडावत के परिवार पादर मोटागांव
का सम्मान किया जाएगा।
कार्यक्रम में शहीद भगत सिंह सुखदेव राजगुरु हेमू कालाणी हर्षित भदौरिया एवं मानगढ़ धाम पर बलिदान देने वाले गोविंद गुरु को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
इसी कड़ी में 123 से भी ज्यादा नेत्रदान कर्ताओ द्वारा पिछले दिनों भरे गए संकल्प पत्रों को महात्मा गाँधी चिकित्सालय की टीम को सुपूर्त किया जाएगा|
बैठक में दीपक आचार्य, शीतल भंडारी, निशा जोशी, मनोज भैया, मनोज श्रीमाल, मांगी लाल तेली इत्यादि सभी ने विचार दिए एवं कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे।