विद्या निकेतन स्कूल घाटोल में जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता

विद्या निकेतन स्कूल घाटोल में जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता District level sports competition in Vidya Niketan School Ghato
Banswara August 18, 2017 - विद्या निकेतन स्कूल घाटाेल की ओर से जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें कबड्डी किशोर वर्ग में पालोदा विजेता, कुशलगढ़ उपविजेता, बाल वर्ग में बागीदौरा विजेता, मंदारेश्वर उपविजेता, खो खो में किशोर वर्ग में मंदारेश्वर विजेता, बड़ोदिया उपविजेता, बाल वर्ग में छींच विजेता, मंदारेश्वर उपविजेता रहा। शिशु वर्ग में पालोदा विजेता, कुशलगढ़ उपविजेता रहा। संस्थाप्रधान दीपक मेहता ने विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
