Home News Business

91% युवा पास, लक्ष्य 3300 3006 ने लगाया कोरोना टीका

Banswara
91% युवा पास, लक्ष्य 3300 3006 ने लगाया कोरोना टीका
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा | वैक्सीनेशन के तीसरे चरण में सोमवार को 18 से 44 वर्ष के युवाओं के टीकाकरण का पहला दिन था। जिसमें 91% युवा पास हो गए। रजिस्ट्रेशन 3300 का लक्ष्य था जिसमें 3006 ने टीका लगाया। महज 9 फीसदी युवा तकनीकी खामी और अन्य कारणों से वंचित रह गए। आरसीएचओ डॉ नरेंद्र कोहली ने बताया कि युवाओं में वैक्सीनेशन को लेकर जोश का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जब मंगलवार के वैक्सीनेशन के लिए सोमवार शाम को 7 बजे स्लॉट बुकिंग शुरू हुई तो महज 15 मिनट में ही सारी बुकिंग स्लॉट की हो गई। दरअसल स्लॉट बुकिंग के दौरान तारीख और वैक्सीनेशन सेंटर्स तय करने होते हैं। अभी वैक्सीन की उपलब्धता के हिसाब से ही बुकिंग खोली जा रही है।

रजिस्ट्रेशन व रेफरेंस अाईडी मिलने के बाद स्लॉट में बुकिंग पर ही लगेगी वैक्सीन
काेविन एप पर कई युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया वैक्सीनेशन सेंटर का विकल्प नहीं चुना। नतीजतन इन्हें टीका नहीं लग पाया। दरअसल रजिस्ट्रेशन अाैर रेफरेंस अाईडी मिलने के बाद काेविन एप पर उपलब्धता के अनुसार स्लाॅट में करीबी स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति भी देखने की जरूरत है। बुक हाेने पर वापस अगले दिन के लिए यही क्रम दाेहराना पड़ता है।


आज 9 साइट पर वैक्सीनेशन
मंगलवार को कुल 16 जगहों पर टीकाकरण होगा। जिसमें 9 साइट 18़+ और शेष में 45+ अधिक और दूसरे डोज़ वालों के लिए सुविधा होगी।


सोमवार को यूथ में टीकाकरण की स्थिति
केंद्र अचिवमेंट
हाउसिंग बोर्ड 282
खांदू कॉलोनी 287
आंबावाड़ी 290
आनंदपुरी 254
बागीदौरा 288
छोटी सरवन 238
घाटोल 286
कुशलगढ़ 273
परतापुर 270
सज्जनगढ़ 268
तलवाड़ा 270



FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×