Banswara
@HelloBanswara - Banswara -
विधानसभा चुनाव को देखते आबकारी विभाग की टीमों ने सरवन व दानपुर में दबिशें दी। सहायक आबकारी अधिकारी महीपाल सिंह के नेतृत्व में हुई कार्रवाई में 65 बोतल हथकढ़ शराब की बरामद की गई है। इनके अलावा कच्ची शराब की दो भट्टियां भी नष्ट कराई गई है। इसमें एक हजार लीटर वॉश मौके पर नष्ट किया गया। इन प्रकरणों में दानपुर के अनिल मईड़ा, गुडु मईड़ा और नगेडिया के रूपजी डिंडोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।