Home News Business

कांग्रेस ने दी पूर्व मुख्यमंत्री हरिदेव जोशी को श्रद्धांजलि

कांग्रेस ने दी पूर्व मुख्यमंत्री हरिदेव जोशी को श्रद्धांजलि
@HelloBanswara - -

Banswara March 28, 2018 - ज़िला कांग्रेस कमेटी द्वारा दिनांक 28 मार्च 2018 को वागड़ के विकास पुरुष राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री हरिदेव जोशी की पुण्यतिथि के अवसर पर  प्रातः 11 बजे समस्त पदाधिकारियो द्वारा कागदी स्थित उनके समाधी स्थल पर जाकर पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजली दी गयी । 

ज़िला कांग्रेस प्रवक्ता इमरान खान पठान एडवोकेट ने बताया कि इस अवसर समस्त कांग्रेसी ज़िला कांग्रेस कमेटी भवन से इकठ्ठा होकर पहले जोशी जी के समाधी स्थल गए। वहाँ पुष्प अर्पण कर कलेक्ट्री परिसर में लगी जोशी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया । इसके पश्चात हरिदेव जोशी की स्मृति में बेठक आयोजित की गयी । 

जिलाध्यक्ष चाँदमल जैन ने बैठक को संबोधित करते हुए क़हा कि यों तो हजारों-लाखों हैं जो आते हैं और चले जाते हैं, वे बिरले ही होते हैं जो सदियों में जन्म लेते हैं और युगों तक याद रखे जाते हैं  और ये पंक्तियां वागड़ की सरजमीं पर जन्म लेकर वागड़ ही नहीं बल्कि प्रदेश भर की जनता के दिलों पर राज करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री स्व. हरिदेव जोशी को समर्पित है । आज जोशी जी हमारे बीच नहीं हैं मगर उनके व्यक्तित्व और कार्यो की सुगंध माही की लहरों और नहरों के कल-कल गान से लेकर त्रिपुरा मैया के आंचल में पल रहे जन-जन के मन में महक  रही हैं।  

प्रदेश सचिव अर्जुनसिंह बामनिया ने कहा कि एक छोटे से गाँव से निकलकर राजस्थान की सत्ता की बागड़ोर संभालने वाले लोकनायक स्व. हरिदेव जोशी का स्मरण कर आज हम गौरव से अभिभूत हैं। स्व. हरिदेव जोशी का नाम परिचय का मोहताज नहीं है बल्कि देश के विभिन्न हिस्सों में अच्छी तरह जाना-पहचाना और हृदयों में अमिट स्थान बनाए हुए है। 

प्रधान राजेश कटारा ने कहा कि आज जब भी कहीं विकास की चर्चा होती है दूरदृष्टा जोशी के अविस्मरणीय एवं अपूर्व योगदान को आदर के साथ याद किया जाता है। स्व. हरिदेव जोशी की जयंती पर समूचा अंचल श्रद्धासुमन अर्पित करता है।

प्रवक्ता एडवोकेट इमरान खान पठान ने जानकारी दी कि इस दौरान नटवर तेली, मनीष देव जोशी, राजेश टेलर, जगतसिंह चेलावत, कृष्णपाल सिंह सिसोदिया, जमनालाल भट्ट,  विकेश मेहता, दिनेश द्विवेदी, नवाब फौजदार, शामदाद खान, डॉ लालचंद मईड़ा, मांगीलाल नायक, सीता डामोर, देवबाला राठौड़, केसर कुंवर, पार्षद सुरेश कलाल, विमल भट्ट, धनेश्वर यादव, कैलाश डामोर, तपन मेघावत, नंदकिशोर नागर, अनिल झवेरी,अरविन्द डामोर,  निखिलेश श्रीमाल,अजय नागर, नसीरुद्दीन शेख, संजय जैन, उर्विष पाठक, शोभितपाल सिंह, तौसीफ नायक, कुलदीप पंड्या, आसिफ मुस्तफा खान, मनोहर खड़िया, जितेंद पंड्या, भालचंद्र नागर,न टवर लबाना, सुमन जोशी, सज्जनगढ़ प्रधान मोती भूरिया अरथूना प्रधान कल्पना कटारा, केशव निनामा, कमल किशोर खांट, बलवंत भगत, शंकरलाल यादव, परतु सिंह निनामा, शांतिलाल बामनिया, पूनमचंद बामनिया, हेमंत मईड़ा, संजय खांट, रामचंद्र डिंडोर ,शाहरुख खान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे ।

शेयर करे

More news

Search
×