शिक्षिका काे शादी के झांसे में लेकर 3.20 लाख रुपए ऐठे,आराेपी पहले से शादीशुदा

डूंगरपुर : झाैथरी तहसील के बेड़ा ग्राम पंचायत की सामीतेड़ स्कूल की शिक्षिका काे जयपुर बगरू निवासी युवक ने शादी के झांसे में लिया। 2020 में शिक्षिका से 3.20 लाख रुपए ऐंठ लिए। इस पर शिक्षिका ने धंबाेला थाने में धाेखाधड़ी, अपराधिक षडयंत्र समेत अन्य धारा में दाे लाेगाें के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है।
जांच डीएसपी सीमलवाड़ा रामेश्वरलाल कर रहे हैं। दरअसल, सामीतेड़ राजकीय प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका गाैतमी मीणा की करीब 2 वर्ष पूर्व जयपुर बगरू निवासी अरुण चौधरी नाम के व्यक्ति से दाेस्ती हाे गई। इस दाैरान बात शादी तक पहुंच गई। 26 मई 2020 को 20 हजार, एक जुलाई काे 48 हजार 500, दाे जुलाई काे 5 हजार, तीन जुलाई काे 1 लाख 16 हजार 500 रुपए, 8 जुलाई काे 30 हजार रुपए लिए। इसमें अरूण चाैधरी का दाेस्त विकास नैनीवाल भी शामिल है। रिपाेर्ट के अनुसार तीन लाख 20 हजार लेने के बाद परिवादी काे पता चला कि अरुण चौधरी तो पहले से ही शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। इसके बाद परिवादी ने आराेपी से रुपए वापस मांगे, लेकिन आराेपी ने देने से इनकार कर दिया।