बांसवाड़ा में ऑनलाइन धोखाधड़ी के 3 आरोपी गिरफ्तार:फर्जी ऐप के जरिए 5 हजार रुपए ट्रांसफर करने का दिया था झांसा
ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों को बांसवाड़ा की कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
सीआई देवीलाल ने बताया- आरोपियों की पहचान आकाशवाणी कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय राहुल गरासिया, 19 वर्षीय नकुल पण्ड्या और नीलम नगर निवासी 18 वर्षीय धीरज शाक्य के रूप में हुई है। तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत 13 नवंबर को टीना (38) पत्नी भरत सिंह ने दर्ज कराई थी।
रिपोर्ट में टीना ने बताया- आरोपियों ने मुझे एक फर्जी ऐप के माध्यम से स्कैन करके 5 हजार रुपए ट्रांसफर करने का झांसा दिया था। हालांकि पैसे ट्रांसफर नहीं हुए, जबकि मोबाइल पर ट्रांसफर होने का मैसेज आ गया था।
जांच में यह भी सामने आया कि आरोपियों ने राकेश गुप्ता, अशोक कुमार जैन और दीपेश उपाध्याय जैसे अन्य लोगों से भी इसी तरह की धोखाधड़ी की थी। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि आरोपियों ने एक फर्जी ऐप का उपयोग करते हुए क्यूआर कोड को स्कैन किया।
इससे ट्रांसफर का झांसा दिया गया लेकिन वास्तविक में पैसे ट्रांसफर नहीं होते थे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। टीम में एसआई गंगाराम, एएसआई चंद्रवीर सिंह, कॉन्स्टेबल विशाल, सुनील, अरविंद और भूपेंद्र सिंह शामिल थे।