राजस्थान में 2343 वांटेड:इन पर 74 लाख का इनाम, 2287 अपराधी कैसे दिखते हैं... पुलिस भी नहीं जानती

अब ऐसे में बिना फाेटाे और विस्तृत जानकारी के काेई व्यक्ति चाहकर भी शायद पुलिस की मदद नहीं कर पाए। राजस्थान पुलिस की साइट पर इन फरार बदमाशों का आपराधिक रिकॉर्ड व घोषित इनाम राशि का उल्लेख किया है, ताकि लाेग इन्हें पहचान कर पकड़वाने में मदद कर सके। वहीं जिन बदमाशों के फाेटाे अपलाेड किए हैं उनमें भी कइयों के फाेटाे बहुत पुराने हैं।
वांटेड अपराधी को पकड़ने पर 5 लाख इनाम
ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि टॉप 10 वांटेड अपराधियों में से पुलिस के पास सिर्फ 1 अपराधी फाेटाे उपलब्ध है। करण सिंह नाम के इस शातिर अपराधी की फाेटाे भी 12 साल पुरानी है। भरतपुर के थानों में इसके खिलाफ 4 अलग-अलग मुकदमे दर्ज हैं। इस पर 50 हजार का इनाम घोषित है। इसी तरह विष्णु बिश्नोई पर सीबीआई ने 5 लाख का इनाम घोषित किया है।
साल 2012 में दिल्ली में एफआईआर दर्ज हुई थी। पुलिस साइट पर इस अपराधी का गंगानगर जिले का पूरा पता भी दर्शा रखा है, लेकिन 10 साल गुजरने के बाद भी पुलिस उसका चेहरा नहीं जान पाई है। जयपुर का गोपालसिंह भी पुलिस की इस सूची में वांटेड है। जिस पर डीजीपी स्तर से एक लाख का इनाम घोषित है, लेकिन सूची में इसके भी चेहरे का कॉलम भी खाली है।
सवाल : पुलिस के पास वाकई अपराधियों की जानकारी नहीं या अपलोड करने में हो रही लापरवाही
सूची में फरार अपराधियों पर 35 रुपए से 5 लाख तक का इनाम घोषित है, लेकिन कई अपराधियों के फाेटाे नहीं हैं ताे कइयों के खिलाफ सिर्फ दर्ज एफआईआर नंबर का ही उल्लेख कर रखा है। कई अपराधियों के बारे में कॉलम में सिर्फ नाम के अलावा काेई जानकारी नहीं है। साइट पर साझा की जानकारी के मुताबिक या ताे पुलिस के पास वाकई इन फरार अपराधियों के बारे में डिटेल जानकारी नहीं है या फिर साइट पर इनके फाेटाे अाैर जानकारियां अपलोड करने में लापरवाही बरती जा रही है।
सीबीई, सीआईडी, एसओजी तक तलाश रही
वांछित अपराधियों में कई ऐसे हैं जिनकी सीबीआई, सीआईडी सीबी, एटीएस एंड एसओसी, डीजीपी, एडीजीपी सहित अन्य एजेंसियों काे भी तलाश है।
भरतपुर में सबसे ज्यादा 47 इनामी, जालौर में सबसे कम 01 वांटेड
फरार आरोपियों में 5 हजार से 5 लाख तक के इनामी अपराधियों की बात करें ताे इनमें से ज्यादा वांछित इनामी 47 भरतपुर है। वहीं इस सूची में सबसे कम जालौर में एक आरोपी पर इनाम घोषित है। भरतपुर के बाद सीकर में 31, धौलपुर में 22, जोधपुर व जयपुर में 21-21, काेटा सिटी में 16 व अजमेर में 14 वांछित अपराधी है, जिन पर इनाम घोषित है।