Home News Business

लावारिस सीमेंट के 162 कट्टे मिले:लोकसभा चुनाव की कड़ी निगरानी में पुलिस की कार्यवाही, सीमेंट बैग पैकिंग का मशीन जब्त, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

Banswara
लावारिस सीमेंट के 162 कट्टे मिले:लोकसभा चुनाव की कड़ी निगरानी में पुलिस की कार्यवाही, सीमेंट बैग पैकिंग का मशीन जब्त, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
@HelloBanswara - Banswara -

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को देखते अवैध शराब / अवैध वस्तुओं की धरपकड और दुर्घटनाओं की रोकथाम लिए शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालको के खिलाफ कलिंजरा पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई। सीआई रोहित कुमार ने बताया कि डीएसटी को मुखबिर से सूचना मिली कि कलिंजरा बाईपास पर जीएसएस के सामने संचालित ढाबा भैरूनाथ होटल के पीछे संदिग्ध अवस्था में सीमेंट के कट्टे भरे हुए पड़े हैं। सूचना मिलते ही एसआई गोपालसिंह मय जाब्ता थाने से रवाना हुए। भैरूनाथ ढाबा होटल पर पहुंचे जहां होटल के पीछे सीमेंट के क‌ट्टे भरे हुए पड़े थे। पास में तोल कांटा व क‌ट्टे सिलाई करने की मशीन पड़ी हुई थी। सीमेंट के कट्टों की जानकारी के लिए ढाबा संचालक लोकेश पुत्र बाबुलाल खटीक से पूछताछ की तो उसने बोला मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। मौके पर सीमेंट के कट्टे व तोल कांटा आदि सामग्री का कोई मालिक नहीं होने से संदिग्ध व लावारीस होने से सामग्री को जब्त की गई । गिनती करने पर कुल सीमेंट के 162 कट्टे मिले। सीमेंट और सामग्री को निजी वाहन से थाने में रखवाई गई। पुलिस ने सीमेंट और सामग्री जप्त कर जांच शुरू कर दी गई है।

कंटेंट- नारायण कलाल, नौगामा।

शेयर करे

More news

Search
×