30 एकड़ जमीन सस्ती दिलवाने का झांसा देकर 1.38 करोड़ ठगे
बांसवाड़ा| शहर के रातितलाई निवासी व्यवसायी राहुल पुत्र भुवनेश जैन के खिलाफ इंदौर के विजय नगर थाने में 1.38 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के आरोप में प्रकरण दर्ज किया है। इंदौर के विजय नगर निवासी और मेमर्स टाइम ग्लास के कंट्रक्शन के भागीदार परिवादी संदीप बड़जात्या ने यह शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उनकी और उनके बेटे ईशान की भागीदारी फर्म है। जिसके तहत वह जमीन खरीदकर उस पर कॉलोनियां विकसित करते हैं।
आरोपी राहुल भी चल-अचल संपत्तियों की ब्रोकरी का काम करता है। राहुल उसके रिश्तेदार बांसवाड़ा के मोहन कॉलोनी निवासी राजेश जैन के साथ वर्ष 2019 में इंदौर आकर परिवादी से मिले। राहुल ने परिवादी और उसके बेटे को 15 लाख प्रति एकड़ की कीमत पर कुल 30 एकड़ जमीन 3 करोड़ में दिलवाने का भरोसा दिया। परिवादी ने राहुल को 1 करोड़ 38 लाख13 हजार 750 रुपए दिए। लेकिन राहुल ने न तो मौका निरीक्षण कराया न दस्तावेज दिए। इसी प्रकार एक अन्य मामले में भी परिवादी संदीप बड़जात्या ने राहुल के बांसवाड़ा निवासी दो रिश्तेदारों के खिलाफ कूटरचित दस्तावेजों के जरिये धोखाधड़ी के आरोप में साल 2022 में प्रकरण दर्ज कराया था।
जिसमें बताया था कि आरोपियों ने दस्तावेजों में फर्जी तरीके से परिवादी की भागीदारी फर्म मेमर्स टाईम ग्लास कंस्ट्रशन का स्वयं का मालिक दर्शाकर परिवादी की कॉलोनी ईडन पार्क में पूर्व अन्य लोगों को बैचे जा चुके प्रकोष्ठों को उदयपुर की ए.के.एम.ई. फिनट्रेड (इंडिया) लिमिटेड नाम की नॉन बैंकिंक वित्तीय संस्था में अवैध रूप से गिरवी रखकर उस पर 5-6 करोड़ का अवैध लोन हासिल किया और उसे आपस में बांट लिया।