Home News Business

परचून की दुकान से ११ कार्टन शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार

Banswara
परचून की दुकान से ११ कार्टन शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार
@HelloBanswara - Banswara -

कुशलगढ़ उपखंड के गांव में नीलेश कलाल की परचून की दुकान से पुलिस ने 11 कार्टन शराब जब्त कर उसे गिरफ्तार किया। एसपी राजेश मीना, एएसपी कानसिंह भाटी वर डीएसपी रूपसिंह के निर्देशन में थानाधिकारी  गठित कर अलेध शराब भंडारण व बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। इसमें खेटाबारी में नीलेश की दुकान पर दब्रिश देकर अलग अलग ब्रांड की 11 कार्टन शराब व बीयर जब्त की। साथ ही नीलेश को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया  पिछले 8 दिन में कुशलगढ़ थाना पुलिस की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई । इससे पहले तांबेसरा के नवीन कलाल के कब्जे से 9 पेटी शराब जब्त की थी।

शेयर करे

More news

Search
×