Banswara
@HelloBanswara - Banswara -
दानपुर थाना क्षेत्र में 10वीं कीछात्रा का अपहरण हो गया। छात्रा मिलनेवालों के नौतरे में गई थी, लेकिन लौटीनहीं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। पीड़ितपिता की ओर से दर्ज हुई रिपोर्ट केमुताबिक उनकी 17 वर्षीय बेटी 10वीं कीछात्रा है। 10 जनवरी की शाम करीब 7बजे नौतरे में जाने की बात कहकरनिकली थी। इसके बाद वह वापस नहींआई, उसे काफी तालाश भी किया,लेकिन नहीं मिली। चार दिन बाद सूचनामिली कि उनकी बेटी को दानपुर केसालरापाड़ा निवासी जीतू मईड़ा पुत्रमांगीलाल डरा धमकाकर जबरन साथ लेगया है। पीड़ित का आरोप है कि जीतूउनकी बेटी के साथ यौन शोषण भी करसकता है। इस प्रकरण में पुलिस की ओरसे अपहरण का मामला दर्ज किया है।