Home News Business

मोहकमपुरा में लाइसेंसी दुकान से पकड़ी गई 105 पेटी बिना हॉलमार्क की शराब

Banswara
मोहकमपुरा में लाइसेंसी दुकान से पकड़ी गई 105 पेटी बिना हॉलमार्क की शराब
@HelloBanswara - Banswara -

आबकारी विभाग व पुलिस की संयुक्‍त कार्रवाई में दुकान को किया गया सीज, देर रात तक चली कार्रवाई
राजस्थान में विधानसभा के चुनाव हैं, इसी बीच पुलिस अब शराब तस्करी को रोकने के लिए बड़े कदम उठा रही आबकारी और पुलिस के बीच खींक्तान के बाद आबकारी विभाग ने रात को ही पाटन के मोहकमपुर में धाबा बोल दिया। इसके साथ ही मौके पर थाना पुलिस व डीएसटी भी पहुंच गई। मोहकमपुरा में स्थित जीनल कलाल की लाइसेंसी दुकान से टीम को कुल 105 पेटी बरामद हुई है। इसमें 38 पेटी वोडका, 67 पेटी प्रिंस, 17 नग ब्लू रिबन और 34 नंग रियो व्हिस्की के मिले हैं। इनकी कीमत करीब 2 लाख से ऊपर बताई जा रही है। देर रात तक चली कार्रवाई में भी पुलिस और आबकारी विभाग के अफसरों के बीच कुछ देर खींचतान रही। पुलिस ने दावा किया कि इसमें भी आईपीसी की धाराएं बन रही है। हालांकि बाद में आबकारो विभाग की ओर से आश्वासन दिया गया कि कार्रवाई उनकी ओर से करने के बाद आईपीसी की धाराएं बनने पर पुलिस को स्थानांनतरण कर दिया जाएगा। इसके बाद जब्तीकरण की कार्रवाई कर आबकारी विभाग ने रिपोर्ट दर्ज कर ली। कहीं एक सेल्समेन पुष्पेंद्र पटेल को गिरफ्तार भी किया है।

सुबह कार्रवाई के बाद दुकान को सीज : आबकारी विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई के बाद शनिवार सुबह को जीनल कलाल की दुकान को सीज कर दिया, अब जांच के बाद ही दुकान खुल सकेगी। कहीं एक ही हिल में मोनाडंगर और मोहकमपुरा एक कार्रवाई से साफ हो गया है कि अवैध दारू की सप्लाई जोर-शोर से चल रही है। इसमें लाइसेंसी दोदाम दुकान से लेकर फैक्ट्रियों की भी मिलीभगत का अंदेशा है। इसी वजह से पुलिस इसमें आईपीसी का प्रावधान भी बता रही है।

सही कार्रवाई हुई तो फैक्ट्री, जोदाम और दुकान के लाइसेंस हो सकते हैं रद्द
शुक्रवार को पुलिस की बड़ी कार्रवाई और खींचतान के बाद आबकारी विभाग की आंखें खुली और रात में ही मोहकमपुरा में रेड डाल दी, जबकि यह रेट मोनाड्गर की कार्रवाई से एक घंटे बाद ही डाली गई है। इस पूरे प्रकरण में अचानक ही विभाग को सूचना मिलने की बात भी हजम नहीं हो रही है। साफ है कि विभाग को भी पता था कि मोहकमपुरा में भी बिना होलमार्क के शराब रखी है। इसी वजह से पुलिस के पहुंचने से पहले ही आबकारी विभाग पहुंच गया।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×