Home News Business

सस्ते लाेन का झांसा देकर ठग लिए 1.48 लाख रुपए:अरथूना क्षेत्र के युवक से एप डाउनलोड कराया, फिर मोबाइल हैक कर दी धमकी, मामला दर्ज

Banswara
सस्ते लाेन का झांसा देकर ठग लिए 1.48 लाख रुपए:अरथूना क्षेत्र के युवक से एप डाउनलोड कराया, फिर मोबाइल हैक कर दी धमकी, मामला दर्ज
@HelloBanswara - Banswara -
बांसवाड़ा में ऑनलाइन ठगी का हैरान करने वाला मामला सामने अाया है। इसमें एक युवक को पहले कम ब्याज दर पर लोन देने की लालच दिया। ठगों ने उससे मोबाइल पर एक खास तरह की एप डाउनलोड कराई। दो घंटे बाद एक लाख के लोन वाले वादे के उलट साढ़े 8 हजार रुपए खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर किए। फिर इंटरनेट काॅलिंग के जरिये युवक काे उसका मोबाइल हैक कर उसके अश्लील फाेटाे वायरल करने की धमकी देते हुए ब्लैक मेल करना शुरू किया। ऑनलाइन ठगों ने युवक को डरा धमकाकर 1.48 लाख रुपए वसूल लिए। मामला अरथूना थाना क्षेत्र का है।

अरथूना क्षेत्र के पीड़ित धर्मेंद्र लबाना ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। धर्मेंद्र प्राइवेट नौकरी करता है। करीब 17-18 दिन पहले उसके मोबाइल पर इंटरनेट कॉल अाया। काॅलर ने उसे कम ब्याज दर पर लोन देने की बात कही। इसके लिए कैश समाेसा एप डाउनलोड करने को कहा। धर्मेंद्र को रुपयों की जरूरत थी, इसलिए उसने यह एप डाउनलोड कर लिया।

उसमें ऑनलाइन आवेदन में आधार कार्ड, पेन कार्ड नंबर भी अपलोड कर दिए। आगे प्रोसेस में कुछ परमिशन देने का ऑप्शन आया तो धर्मेंद्र ने अलाउड कर दिया। इसके दो घंटे बाद खाते में 8500 रुपए जमा हो गए। 31 अगस्त को फिर इंटरनेट कॉलिंग के जरिये अलग-अलग नंबर से काॅल आए। काॅलर ने धर्मेंद्र को धमकाया कि उसने उसका मोबाइल हैक कर लिया है। रुपए नहीं देने पर उसके अश्लील फोटो अाैर वीडियो वायरल कर देंगे।

1 लाख का लोन लेना था उलटे उड़ा लिए रुपए पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह धमकी भरे फोन से इतना डर गया कि ठगों के कहे मुताबिक हैकर ने जो खाता नंबर बताया, उसमें 1.44 लाख रुपए जमा करवा दिए। इसके बाद 3884 रुपए ई-मित्र से भी जमा कराए। धर्मेंद्र की रिपोर्ट पर पुलिस ने ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शेयर करे

More news

Search
×