Home News Business

तीन तलाक का मामला दर्ज

Banswara
तीन तलाक का मामला दर्ज
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| शहर में तीन तलाक का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला ने पति व ससुराल पक्ष के खिलाफ महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता अब्बदुल्लापीर निवासी शबनम बी ने शिकायत में बताया कि उसका निकाह सिकंदर खान के साथ 2015 में हुआ था, जिससे दो संतानें हैं। शादी के दो माह बाद से ही पति व ससुराल पक्ष ने दहेज की मांग करते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया। साथ ही आए दिन उसके चरित्र पर भी आक्षेप लगा मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। इससे तंग आकर पीड़िता 1 जून को मायके आ गई। आरोपी पति सिकंदर ने घर में घुस कर दहेज कि मांग करते हुए गाली गलौच की और तीन बार तलाक बोलकर चला गया। इसके बाद 4 जून को पीड़िता रिश्ता बचाने के इरादे से ससुराल गई जहां पति ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इधर, एक अन्य मामले में रातीतलाई निवासी यामिनी जैन ने रविवार को पति मधुर जैन व ससुराल पक्ष के खिलाफ महिला थाने में दहेज प्रताड़ना व मारपीट का मामला दर्ज कराया है।

शेयर करे

More news

Search
×