Home News Business

बांसवाड़ा में मिठाई खिलाने के बहाने नाबालिग से दुष्कर्म:पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कर जांच शुरू की

Banswara
बांसवाड़ा में मिठाई खिलाने के बहाने नाबालिग से दुष्कर्म:पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कर जांच शुरू की
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा के परतापुर के गढ़ी क्षेत्र में एक नाबालिग को अमरुद खिलाने के बहाने बुलाकर एक व्यक्ति द्वारा यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। इसे लेकर पीड़िता के पिता की शिकायत पर आरोपी को नामजद किया है।

पुलिस के अनुसार मामले में परिवादी ने पुलिस को बताया कि उसकी 15 वर्षीया बेटी के साथ गांव के करीब 50 वर्षीय व्यक्ति ने यह वारदात की। घटना 20 जनवरी की बताई गई। वारदात की जानकारी बच्ची ने कई दिन बाद एक रिश्तेदार को बताई तो उससे अब परिजनों को घटना का पता चला।

पुलिस के अनुसार- विश्वास में लेकर लड़की से पूछताछ की तो उसने बताया कि अमरुद व मिठाई खिलाने के बहाने घर में बुलाकर आरोपी ने यौन शोषण किया। इस पर पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया।

मामले में अनुसंधान अधिकारी सीआई रोहित कुमार ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल मुआयना करवाया है। प्रकरण में अग्रिम जांच जारी है।

शेयर करे

More news

Search
×