Home News Business

घाटोल SDM ने किया निरीक्षण:ग्राम पंचायतों पर ताले लटके मिले, SDM बोले- ग्राम विकास अधिकारी कार्यस्थल पर नहीं मिले तो होगी कड़ी कार्यवाही

Banswara
घाटोल SDM ने किया निरीक्षण:ग्राम पंचायतों पर ताले लटके मिले, SDM बोले- ग्राम विकास अधिकारी कार्यस्थल पर नहीं मिले तो होगी कड़ी कार्यवाही
@HelloBanswara - Banswara -

घाटोल उपखंड अधिकारी अंकित समारिया ने शुक्रवार को ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत नरवाली पहुंचे तो वहां पंचायत भवन पर ताले लगे हुए मिले। इससे नाराज होकर उन्होंने तत्काल विकास अधिकारी धनपत सिंह राव को कार्रवाई के निर्देश दिए। सभी ग्राम विकास अधिकारियों को कार्यालय समय में उपस्थित रहने के लिए पाबंद करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान एसडीएम ने नरवाली के ग्राम बड़ों का फला के खेतों में पहुंचकर स्वयं द्वारा डिजिटल क्रॉप सर्वे के तहत गिरदावरी का जायजा लिया।

घाटोल जिले में गिरदावरी कार्य में द्वितीय स्थान पर है जिसे प्रथम स्थान पर लाने के लिए प्राथमिकता से इस कार्य को लेकर पटवारी अनिल यादव एवं ग्राम प्रतिहारी कमलेश से चर्चा की। एसडीएम ने राजस्व कार्मिकों द्वारा किए जा रहे गिरदावरी कार्य की सराहना करते हुए समय पर पूर्ण करने की निर्देश दिए।

कंटेंट- राहुल शर्मा, घाटोल।

शेयर करे

More news

Search
×