Home News Business

पति के निलंबन के बाद पत्नी को दिया टिकट:कुशलगढ़ में वार्ड 17 के उपचुनाव; भाजपा ने पूर्व अध्यक्ष बबलू मईडा की पत्नी मैदान में उतारा

Banswara
पति के निलंबन के बाद पत्नी को दिया टिकट:कुशलगढ़ में वार्ड 17 के उपचुनाव; भाजपा ने पूर्व अध्यक्ष बबलू मईडा की पत्नी मैदान में उतारा
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा की कुशलगढ़ नगरपालिका में वार्ड 17 में उपचुनाव होने हैं। भाजपा ने भ्रष्टाचार के आरोप साबित हो जाने के बाद निलंबित अध्यक्ष बबलू मईडा की पत्नी प्रमिला को टिकट दे दिया। बबलू मईडा अध्यक्ष और सदस्य पद से 6 साल के लिए निलंबित हैं।

बबलू मईडा के निलंबन फाइल पर यूडीएच मंत्री झाबरसिंह खर्रा ने हस्ताक्षर किए थे। इसके बाद डीएलबी ने आदेश जारी किए थे। निलंबन के बाद वार्ड 17 में सदस्य और अध्यक्ष पद खाली हुआ था। इसी वार्ड में उप चुनाव पार्षद पद के लिए 9 जनवरी को है।

10 जनवरी को मतगणना होगी। बबलू मईड़ा ने कुशलगढ़ नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर रहते हुए निदेशालय की बिना अनुमति 21, 26,356 रुपए में स्कॉर्पियो खरीदी थी। शिकायत के बाद कांग्रेस सरकार में जांच की गई, जिसमें आरोप प्रमाणित हो गए।

इसके बाद विभाग ने 2 जनवरी 2023 को मईडा को अध्यक्ष पद से निलंबित कर दिया था, लेकिन उसके बाद अध्यक्ष मईडा कोर्ट गए, जहां उन्हें स्टे मिल गया। साथ ही कोर्ट ने न्यायिक जांच के लिए आदेश दिए।

विशिष्ट शासन सचिव योगेश शर्मा की अध्यक्षता में फिर इस मामले की न्यायिक जांच की गई, जिसमें भी मईडा के खिलाफ दोष साबित हुए थे। इसके बाद सुनवाई के लिए मईडा को विभाग से 15 और 20 फरवरी-2024 को नोटिस भी जारी किए गए, सुनवाई हुई, लेकिन निंलबन फाइल पर हस्ताक्षर होते उससे पहले ही सरकार बदल गई।

भाजपा सरकार के यूडीएच मंत्री ने भी इसे गंभीर मानते हुए 1 अगस्त 2024 को इनकी निलंबन फाइल पर हस्ताक्षर कर 6 साल के लिए निलंबित कर दिया था। उन्होंने निदेशालय की बिना अनुमति 21.26 लाख में स्कॉर्पियो खरीदी थी।

शेयर करे

More news

Search
×