तीन प्रतिष्ठान को दिए हाथों-हाथ लाइसेंस:शहर में 130 प्रतिष्ठानों का फूड रजिस्ट्रेशन, कल आंबापुरा में लगेगा रजिस्ट्रेशन शिविर
चिकित्सा विभाग की खाद्य सुरक्षा टीम ने शहर की नई आबादी स्थित सब्जी मंडी में प्रतिष्ठानों के खाद्य लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन हाथों हाथ बनाए। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रक के आदेश पर सीएमएचओ डॉ. एचएल ताबियार ने इस संबंध में निर्देश जारी किए थे।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. शशीकांत शर्मा ने बताया कि खाद्य पदार्थों का व्यापार करने वाले कारोबारियों की सुविधा के मददेनजर उनके क्षेत्र में ही हाथों हाथ पंजीकरण अथवा लाइसेंस का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को नई आबादी सब्जी मंडी में 130 व्यापारियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया और तीन ने लाइसेंस बनवाए। सभी आवेदकों की प्रक्रिया मौके पर ही ऑनलाइन की गई। इसी प्रकार गुरुवार को आंबापुरा और शुक्रवार को दानपुर में सुबह 11 से 4 बजे तक ऑनलाइन खाद्य पंजीकरण का कार्य किया जाएगा।
किसके लिए जरूरी हैं रजिस्ट्रेशन
रिटेलर, होलसेलर, डिस्ट्रीब्यूटर, निर्माता, दूध डेयरी, मिठाई निर्माता, होटल, रेस्टोरेंट, चाट-पकौड़ी, फास्ट फूड, बेकरी, फल सब्जी विक्रेता, दवा विक्रेता, पानी कैम्पर विक्रेता, पेटी वेंडर, अनाज विक्रेता और खाद्य पदार्थों के परिवहन करने वालों के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है।
यह डॉक्यूमेंट आवश्यक
खाद्य सुरक्षा अधिकारी उम्मेदमल टेलर ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड, फोटो, लाइट बिल या कोई भी पते का प्रूफ लाना अनिवार्य है। साथ ही 12 लाख से कम टर्नऑवर के लिए 100 रूपए प्रतिवर्ष और 12 लाख से अधिक टर्न होने पर 2000 रूपए का शुल्क निर्धारित है। अधिकतम पांच वर्ष के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है।