Home News Business

322 उपभोक्ता बिल समस्या को लेकर शिविर में पहुंचे

Banswara
322 उपभोक्ता बिल समस्या को लेकर शिविर में पहुंचे
@HelloBanswara - Banswara -

बुधवार को डिस्कॉम की ओर से बिजली बिल संबंधी समस्या के समाधान को लेकर जिले के सभी उपखंडों पर विशेष शिविर हुआ। एसई आरआर खटीक ने बताया कि शिविर में 322 उपभोक्ता अपनी समस्या लेकर आए, जिसमें 280 उपभोक्ताओं कि बिल संबंधी समस्या को मौके पर ही समाधान किया। जिसमें से 69 बिलों में गड़बड़ी थी, उसको ठीक किया गया। वहीं 44 उपभोक्ताओं की समस्या अभी बची हुई है।

जिसमें रीडिंग व अन्य तरह की समस्या थी, जिसके बाद में सुधारा जाएगा। एसई खटीक ने बताया कि ज्यादातर समस्या लोगों के इस बार एक दम ज्यादा पैसे आने से समस्या बता रहे थे, लेकिन मौके पर बैठे अधिकारियों ने समझाया। साथ ही शिविर में काफी लोग डीबीटी योजना के तहत भी अपने कागजात जाम करवाए गए।

शेयर करे

More news

Search
×