आयुष्मान शिविर में 37 प्रकार की जांच की, वीडियो कॉल से विशेषज्ञों ने दिया परामर्श
जिले के 11 आयुष्मान आरोग्य मंदिर में सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर लगाया गया। जिसके तहत आमजन को निशुल्क उपचार और जांच कर राहत दी। सीएमएचओ डॉ. एचएल ताबियार ने बताया कि 31 जनवरी तक आयुष्मान आरोग्य मंदिर में शिविर लगेंगे। इसके तहत 37 प्रकार की जांचें की जाएगी और आवश्यकता पर वीडियो कॉल के माध्यम से भी विशेषज्ञों से सलाह के बाद उपचार किया जाएगा।
रविवार को भी लोगों को शिविर में राहत दी। शहर में खांदू कॉलोनी आयुष्मान आरोग्य मंदिर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. हरीशचंद्र कटारा ने बताया कि शिविर में आने वाले समस्त आमजनों को चिकित्सा विभाग, आयुर्वेद विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार की सेवाएं उपलब्ध करवाई। 70 वर्ष से ज्यादा के सभी वृध्दजनों की आयुष्मान ईकेवाइसी, आभा कार्ड बनाने के साथ बीपी, शुगर, हिमोग्लोबिन की जांच कर परामर्श दिया। शिविर में 458 लोगों को निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध करते हुए 192 लोगों की एनसीडी स्क्रीनिंग, 55 लाभार्थियों कि आयुष्मान ईकेवाइसी और 188 लोगों की आभा आईडी बनाई। साथ ही 25 शिशुओं का टीकाकरण के साथ 8 गर्भवतियों का पंजीकरण किया।
इसी प्रकार खोड़न आयुष्मान आरोग्य मंदिर में गढ़ी विधायक कैलाशचंद्र मीणा ने शिविर का शुभारंभ किया। बीसीएमओ डॉ. दीपिका रोत भी मौजूद रही। डॉ. मेघ जैन ने इस दौरान खोड़न अस्पताल के एन्क्वास में प्रमाणीकरण होने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अस्पताल को हर साल 3-3 लाख रुपए मिलेंगे। इससे स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। आनंदपुरी ब्लॉक के फ़लवा, बागीदौरा के करजी, गांगड़तलाई में सल्लोपाट, छोटी सरवन में दानपुर, घाटोल में सेनावासा, कुशलगढ़ में छोटी सरवा, परतापुर में खोड़न, अरथूना में जोलाना, छोटा डूंगरा में तांबेसरा, तलवाड़ा के बदरेल और शहर के खांदू कॉलोनी में शिविर लगाए गए। सीएमएचओ डॉ. ताबियार ने बताया कि हर शिविर में विभिन्न विशेषज्ञों की टीम मौजूद रहेगी। इन शिविरों में 37 प्रकार की जांच सुविधा निशुल्क उपलब्ध होंगी।
जिसमें ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर और कैंसर जैसी बीमारियों की जांच की जाएगी। साथ ही गर्भवतियों की जांच, बच्चों का टीकाकरण, डायबिटीज हाइपरटेंशन व अंधता के रोगियों की स्क्रीनिंग की सुविधा होगी। इसके अलावा टीबी मरीजों की जांच, जरूरत होने पर एक्स-रे करवाना, निक्षय पोषण योजना में वंचित व्यक्तियों का बैंक अकाउंट प्राप्त कर पोर्टल में अपडेट करवाना सहित अन्य बीमारियों की जांच और उपचार किया जाएगा। विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा टेली कंसलटेशन से रोगियों को लाभान्वित किया जाएगा। वहीं जरूरत पर रोगी को शिविर से एंबुलेंस की मदद से चिकित्सा संस्थान में जाकर उपचार भी करवाया जाएगा।