5 टायर चोरी, रिपोर्ट कराने निकले दुकानदार के सामने बदमाश फिर एक टायर चुरा ले गए
12 दिसंबर को दुकान से 5 टायर चोरी हो गए। इसकी रिपोर्ट दर्ज कराने थाने जा रहे थे तभी एक बदमाश आया और टायर उठाकर धक्का मारते हुए नाले के पास ले गया। जहां पहले से उसका साथी ऑटो लेकर खड़ा था। जिन्हें परिवादी ने पकड़ लिया। एक बदमाश ने बीते दिनों चोरी हुए टायर की जानकारी भी दी। 6 महीने पहले भी दुकान से गाड़ियों की 6 बैट्रियां चोरी हो चुकी हैं। रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।