Home News Business

थ्रैसर मशीन से हाथ कट गया था, कृत्रिम हाथ लगाया ताे फिर से ग्लास उठाकर पानी पिया,शिविर के दूसरे चरण में तीन दिव्यांगाें काे लगाए गए कृत्रिम हाथ

Banswara
थ्रैसर मशीन से हाथ कट गया था, कृत्रिम हाथ लगाया ताे फिर से ग्लास उठाकर पानी पिया,शिविर के दूसरे चरण में तीन दिव्यांगाें काे लगाए गए कृत्रिम हाथ
@HelloBanswara - Banswara -

बड़लिया के डूंगर लाल पटेल ने थ्रेसर में गेहूं की पुलिया डालते वक्त हादसे में हाथ गंवा दिया। एक हाथ खाेने के बाद डूंगर लाल की जिंदगी सामान्य नहीं रही थी। लेकिन बुधवार काे फिर उसके चेहरे पर मुस्कान लाैट Eई जब उसे कृत्रिम हाथ लगाया गया।डूंगर लाल ने खुद उस साथ से ग्लास उठाकर पानी पिया। इसी तरह अमरसिंह का गढ़ा के नटवरसिंह का भी एक हादसे में काेहनी के ऊपर का हाथ कट गया था। इस पीड़ा काे 8 साल से झेल रहे थे। जब नटवरसिंह के भी कृत्रिम  हाथ लगाया गया ताे खुशी के मारे उनकी आखाें से आंसु निकल अाए। आश्रय सेवा संस्थान और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तत्वावधान में बुधवार काे विशेष आयोजन के तहत दिव्यांगाें काे कृत्रिम हाथ लगाए गए। इलेक्ट्रॉनिक काम करने के दाैरान हाथ खाे चुके दिव्यांग मोहनसिंह काे भी कृत्रिम हाथ लगाया गया। इसी प्रकार एक अन्य दिव्यांग काे कृत्रिम हाथ फाइन कम्प्यूटर के इंद्रसिंह जैन और विजयलक्ष्मी जैन के सहयोग से लगाया गया। संस्था के संस्थापक नरोत्तम पंड्या ने बताया कि 3 दिव्यांग जिनके हाथ कट गए थे उनका पूर्व में चयन कर हाथ का नाप लिया गया था। इसके तहत ही अाज उन्हें विशेषज्ञों की देखरेख में कृत्रिम हाथ लगाए गए। इससे पहले भी विभाग के सहयोग से दिव्यांगाें काे कृत्रिम अंग लगाए गए है। इस दाैरान परीवीक्षा अधिकारी योगेश पंड्या, समाज कल्याण विभाग से जय प्रका शुक्ला, टेक्नीशियन प्रवीण कुमार, सुरेशचंद्र जैन बड़ाेदिया, कमलेश जैन, नारायण चरपोटा, ट्रींकल भट्ट, अनिता, विजेता, शिला माैजूद रही।

शेयर करे

More news

Search
×