तहसीलदार ने न्यूज ग्रुप में डाली अश्लील पोस्ट, नोटिस मिला
तहसीलदार ने न्यूज ग्रुप में अश्लील पोस्ट डाल दी, इसकी जानकारी जैसे ही बांसवाडा कलेक्टर को मिली तो कलेक्टर ने तहसीलदार को थमाया नोटिस। डालचंद मेघवाल हैं आनंदपुरी के नायब तहसीलदार है।
इससे पहले इसी तरह के मामले में एक क्लर्क हो चुका है सस्पेंड।