नाबालिग से अश्लील हरकत करने का आरोपी शिक्षक निलंबित
सीमलवाड़ा। सीमलवाड़ा क्षेत्र के एक गांव में सरकारी स्कूल के अध्यापक पर नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने के आरोप लगे है। परिजनों की मौखिक शिकायत के बाद शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई थी। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक डूंगरपुर के संज्ञान में मामला अाने पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण कुमार डामोर ने आरोपित शिक्षक भूरालाल रोत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ढेडिया फला के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर निलंबित किया है। निलंबित अवधि के दौरान मुख्यालय कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक डूंगरपुर रहेगा।