कलिंजरा में दो माह से रोड लाइटें बंद, नालियों में गंदगी
पंचायत समिति बागीदौरा की ग्राम पंचायत कलिंजरा में दो माह से रोड लाइटें बंद हैं, नालियां चोक हैं। गंदगी से अटी पड़ी नालियांें का सारा पानी रोड पर पसर रहा है। वार्ड 2 के लोगों ने बताया कि नालियों की गंदगी सड़क पर पड़ी है, जिससे आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के दिनों में दूषित पानी व गंदगी के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है, जिससे बीमारियां होने की आशंका है।
पंचायत में लिखित शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है। वार्ड 7 के मोहल्ले वासियों ने बताया कि टूटी सड़कों पर बारिश का पानी जमा है और दो महीने से रोड लाइटें बंद पड़ी हैं। लाइटें बंद होने से रात में चोरों का भय बना हुआ है। वार्ड पंच लीला देवी ने बताया कि लाइटें बंद होने की सूचना सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, उप सरपंच को दी, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। ग्रामीणों ने समस्याओं का शीघ्र समाधान की मांग की है।