तीन साल से फरार इनामी आरोपी गिरफ्तार:बुलडोजर की खरीदी के लिए 46 किश्तें तय की, आरोपी बना गवाह, कंपनी ने उगाही शुरू की तो आरोपी फरार
अरथूना पुलिस ने धोखाधड़ी के एक मामले में तीन साल से फरार ईनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार प्रकरण को लेकर 30 मार्च, 2022 को कलिंजरा क्षेत्र के हमीरपुरा निवासी सूरज पुत्र मांगीलाल बंजारा निवासी हमीरपुरा ने एसपी को रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि उसने फरवरी,2022 में एक जेसीबी मशीन रेंगणिया निवासी प्रहलाद पुत्र नाकसी मसार को जेसीबी मशीन 3 लाख 70 हजार रुपए और इसकी फाइनेंस कंपनी कि 46 किस्तें अदा करने की सहमति पर बेची। उसके कुछ दिन बाद प्रहलाद द्वारा बकाया किस्ते नहीं चुकाने पर कंपनी से फोन कर उगाही की गई। संपर्क के प्रयास पर प्रहलाद ने फोन रिसीव नहीं किया। फिर गवाहों अमृत व संदीप से संपर्क किया तो उनका भी कुछ पता नहीं चला तो धोखाधड़ी करने का केस दर्ज कराया। प्रकरण में प्रहलाद व अमृत उर्फ हमतु कनिपा गिरफ्तार कर लिए गए, लेकिन तीसरा आरोपी संदेश उर्फ संदीप उर्फ सुरेश व बिलाल लापता रहे।
इस पर पुलिस अधीक्षक ने संदेश की धरपकड़ के लिए 15 हजार का इनाम घोषित किया। उसके बाद थाने की टीम ने तलाश कर वांछित संदेश को अब गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। आरोपी संदीप आसपुर क्षेत्र के मलापा, झरियाणा गांव का है।