गंदगी से परेशान लोग, बीमारियों का बढ़ा खतरा
बांसवाड़ा| शहर के वार्ड नंबर 42 में कस्तूरबा गर्ल्स हॉस्टल और पुराना बस स्टैंड के पीछे हो रही गंदगी से लोग परेशान हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि गंदगी को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर सफाई कर्मचारियों को अवगत करवा चुके हैं, लेकिन इस ओर अभी तक किसी ने ध्यान नहीं दिया। वार्डवासी प्रहलाद वर्मा ने बताया कि गंदगी के चलते यहां मच्छर पनप रहे हैं। इससे यहां रह रहे लोगों में बीमारी का खतरा और बढ़ गया है। ऐसे में यहां स्थानीय लोगों ने जल्द साफ-सफाई की मांग है।