Home News Business

हेलो अंकल! चाइल्ड लाइन 1098 से बोल रहे हो, हमारी आंटी को साइकिल दिला दो

Banswara
हेलो अंकल! चाइल्ड लाइन 1098 से बोल रहे हो, हमारी आंटी को साइकिल दिला दो
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| चाइल्ड लाइन हेल्पलाइन पर घंटी बजती है... हेलो अंकल आप हमारी आंटी को साइकिल दिला दोगे क्या? वह बिल्कुल भी चल नहीं सकती है। कई बार भगवान जब किसी के हिस्से में दुःख देता है तो इतना देता है िक देखने वालों को भी दया आ जाती है, लेकिन जन्म से दिव्यांग रेखा डामोर के जीवन में 12 साल की प्रियांशी देवदूत बनकर आई। दिव्यांग रेखा की उम्र 30 साल है और वह ग्राम पंचायत कूपड़ा की रहने वाली है।

वह जन्म से चलने फिरने में पूरी तरह से असमर्थ है। लेकिन 30 साल बाद आज उसके जीवन में एक बड़ी खुशी मिली। बाल अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित चाइल्ड हेल्पलाइन के अधिकारियों ने रेखा के घर जाकर उसे सामाजिक कल्याण विभाग के माध्यम से व्हीलचेयर सौंपी।

चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक कमलेश बुनकर ने बतायाहेल्पलाइन पर आए बच्ची के कॉल के आधार पर टीम ने रेखा की जानकारी एकत्रित की। उसके बाद सभी दस्तावेज तैयार करवाकर कूपड़ा गांव में गुरुवार को आउटरीच कार्यक्रम रखा गया। जिसमें रेखा को व्हील चेयर के अलावा सात दिव्यांग बालक-बालिकाओं दिव्यांग पेंशन के बारे में अवगत कराया। कार्यक्रम में पीयूष जैन, हरीश डामोर, पूजा चौबीसा और कलावती निनामा का विशेष सहयोग रहा।

शेयर करे

More news

Search
×