दंपति के जेवर चोरी:सलूंबर से बांसवाड़ा शादी समारोह में आए थे, कोतवाली थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट, पुलिस सीसीटीवी से आरोपियों की तलाश में जुटी
सलूंबर जिले से बांसवाड़ा शादी में शामिल होने आए एक दंपती के साथ यहां डूंगरपुर-उदयपुर लिंक रोड पर न वाटिका में चोट हो गई। उनके कमरे न से चोर लाखों के जेवर निकाल ले गया। सीसीटीवी फुटेज से इसकी र पुष्टि के साथ संदिग्ध पहचान में आने न पर कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस के अनुसार इस संबंध में झल्लारा थानान्तंर्गत मजावतों का गढ़ा निवासी कृष्णपालसिंह पुत्र भंवरसिंह चुण्डावत ने रिपोर्ट दी।
इसमें बताया कि 4 दिसंबर को वे पत्नी प्राची चौहान को लेकर बांसवाड़ा की साई सुंदर वाटिका में रिश्तेदार प्रदीपसिंह की बेटी की शादी में शामिल होने आए। वाटिका की पहली मंजिल में कमरा नंबर पांच में रुकने के बाद शाम 6 बजे तैयार होकर नीचे शादी में चले गए। पीछे = पत्नी ने अपने कुछ जेवर एक स्टील के डिब्बे पर ताला लगाकर कमरे में रखे बैग कपड़ों के बीच छोड़ा और बाहर ताला लगा दिया। रात करीब 12 वे कमरे पर लौटे। फिर अपना सामान लेकर प्रदीपसिंह के घर पर चले गए। वहां जाकर पत्नी ने अपने पहने जेवर उतारकर रखने के लिए बैग खोला तो उसमें स्टील का डिब्बा नहीं मिला। डिब्बे में सोने के पायजेब, बिछिया, मंगलसूत्र, बच्चे के कानों के लोंग, सोने की दो अंगुठिया, सोने का कॉलर आदि जेवर थे। तब वे परिजनों के साथ तुरंत वाटिका गए। कमरे के आसपास तलाश पर पीछे में झाडियों में डिब्बा पड़ा नजर आया। उसका कुंदा टूटा और कुछ जेवर बिखरे मिले।
मौके पर सोने के पायजेब व बिछिया नहीं मिली। इससे लगा कि किसी ने कमरे का ताला खोलकर पांच तोला के जेवर चुरा लिए और बाकी जेवर नीचे फेंक गया। वाटिका के सीसीटीवी कैमरे लगे थे, लेकिन तब देख नहीं पाए। फिर कुछ समझ नहीं आया तो वह रावतभाटा नौकरी पर चला गया। पीछे पिता ने कोतवाली में रिपोर्ट दी। उसके बाद जब पिता ने रिश्तेदारों के साथ जाकर सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे तो मालूम हुआ कि उनके कमरे से निकलने के बाद एक संदिग्ध महिला दो-तीन बार कमरे में घुसी और कमरे के पीछे जेवर का डिब्बा उसी ने फेंका। वीडियो क्लिप भेजने पर महिला का नाम व पता स्पष्ट हो गया है। मामले पर अनुसंधान एएसआई निर्भयसिंह को सौंपा गया है।