Home News Business

खांदू काॅलाेनी के 3 वार्डाें में खुले नाले की बदबू और गंदगी से अटी नालियाें से क्षेत्रवासी परेशान

Banswara
खांदू काॅलाेनी के 3 वार्डाें में खुले नाले की बदबू और गंदगी से अटी नालियाें से क्षेत्रवासी परेशान
@HelloBanswara - Banswara -

नगर परिषद लगातार अपने प्रयासाें से शहर काे स्वच्छ बनाने का दम भर रही हाे लेकिन शहर की खांदू काॅलाेनी में वार्ड 21, 22 और 23 में इसकी उल्टी तस्वीर नजर आती है। यहां जगह-जगह गंदगी का अंबार, जाम पड़ी नालियां और जल निकासी समस्या परिषद के प्रयासाें पर पानी फेरती नजर आती है। यहां गलियाें ताे दूर मुख्य मार्ग पर जमा कचरा भी लाेगाें के लिए परेशानी का सबब बन चुका है।


यहां आलोक स्कूल के सामने कचरा जमा करने के लिए डस्टबिन ताे लगाया गया है लेकिन नियमित इसका उठाव नहीं हाेने से कचरे का ढेर लग चुका है। बदबू से आस-पास के लाेग परेशान है। पानी की निकासी नहीं होने से हल्की बारिश में ही सड़क पर पानी जमा हो जाता है। स्थानीय लाेगाें ने बताया कि परिषद के सफाई कर्मी भी नियमित नहीं आते है। 5-6 दिन में एक बार कचरा इकट्ठा करने वाली गाड़ी आती है।


वार्ड नं 23 : वार्ड में कचरा पात्र होने के बावजूद सफाईकर्मी बाहर की ओर कचरा डालकर चले जाते है। बारिश में नाला भर जाता है। खुले नाले को ढकावाना बेहद जरुरी है जिससे की भविष्य में काेई अनहाेनी ना हाे। अमित जैन, व्यापारी


 वार्ड नं 23 : नालियाें की नियमित सफाई नहीं हाे रही है। बारिश के दिन हाेने से नालियां जाम हाेने से गंदगी सड़क जमा हाे जाती है। इसके बाद बदबू शुरू हाे जाती है। नगर परिषद इस आेर ध्यान दे ताे स्थानीय लाेगाें काे काफी राहत मिलेगी। -सुषमा पंचोरी, गृहिणी


 वार्ड नं 23 : आए दिन कचरा इकट्ठा होने से बदबू से बीमारियां फैलने का डर बना रहता है।पास ही नाले में झाड़ियां उग आई है। जिससे जहरीले जीवाें के घराें में घुसने की आशंका बनी रहती है। समय पर यहां से कचरे को हटाया जाए इससे काफी राहत मिलेगी। -कल्पेश जैन, व्यापारी


 वार्ड नं 23 : मोहल्ले में सफाई करने के लिए आज तक एक भी सफाईकर्मी नहीं आया। आसपास के मोहल्ले का कचरा बाहर की ओर डालकर चले जाते है। इससे काफी बदबू व सूखा कचरा हवा के साथ घरों में उड़ने से परेशानी होती है। 5 से 6 दिन की देरी से कचरा यहां से ले जाते है। -निक्की जैन, गृहिणी


 वार्ड नं 21 : आए दिन हवा के साथ सूखा कचरा उड़कर घरों में आ रहा है, जिससे काफी परेशान है। यहां सफाई के लिए नियमित रूप से एक भी कार्मिक नहीं आता है। हमें खुद अलग से रुपए देकर सफाई करवानी पड़ती है। परिषद वार्ड में कार्यरत सफाईकर्मियाें काे पाबंद करे, जिससे की नियमित सफाई हाे। -प्रतिभा जैन, गृहिणी
बांसवाड़ा. 

शेयर करे

More news

Search
×