Home News Business

पत्नी काे तीन बार तलाक बाेलकर ताेड़ा रिश्ता, केस

Banswara
पत्नी काे तीन बार तलाक बाेलकर ताेड़ा रिश्ता, केस
@HelloBanswara - Banswara -

    पत्नी की रिपाेर्ट पर महिला थाना ने दर्ज की शिकायत, पत्नी का आराेप पिस्ताैल से की थी मारने की काेशिश


    बांसवाड़ा। शहर में तीन तलाक का मामला सामने आया है। इसमें पति ने पत्नी के पीहर पहुंचकर खुलेआम तीन बार तलाक बाेलकर रिश्ता ताेड़ दिया। पत्नी की शिकायत पर अब महिला थाना पुलिस ने पति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


    महिला थानाधिकारी प्रदीपसिंह ने बताया कि शहर निवासी महिला ने रिपाेर्ट में बताया कि पति अली राजा से उसकी शादी मुस्लिम रिति-रिवाज से हुई थी। उसकी दो बेटीयां हैं बड़ी 4 साल की है जबकि छाेटी एक साल की है। महिला ने पति पर शादी के बाद से ही मारपीट करने का आरोप भी लगाया है। पति की प्रताड़ना से परेशान हाेकर वह अपनी मां के घर चली आई थी। पिछले साल 1 नवंबर को वह अपनी मां के घर पर थी। पति अली राजा जबरन उसकी मां के घर में घुस आया और सबके सामने तीन बार तलाक-तलाक-तलाक बोलकर वैवाहिक जीवन समाप्त कर दिया। इस दाैरान मां, मामी और अन्य रिश्तेदार भी माैज्ूद थे। इतना नहीं, लाैटते हुए पति ने जान से मारने कि धमकी भी दी, जिससे वह डर गई थी। आराेप है कि इससे पहले भी अली राजा पिस्ताैल लेकर पत्नी काे मारने आया था, जिसे कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

    शेयर करे

    More news

    Search
    ×