Home News Business

रेल मंत्री शीघ्र करेंगे बांसवाड़ा रेल परियोजना का शिलान्यास : सांसद

Banswara
रेल मंत्री शीघ्र करेंगे बांसवाड़ा रेल परियोजना का शिलान्यास : सांसद
@HelloBanswara - Banswara -

पिछले पांच वर्षों से फ्रिज की गई डूंगरपुर से रतलाम वाया बांसवाड़ा रेल परियोजना का अब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बहुत जल्द रतलाम से अहमदाबाद वाया बांसवाड़ा-डूंगरपुर रेल परियोजना का शिलान्यास करेंगे।

यह जानकारी बांसवाड़ा-डूंगरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद कनकमल कटारा ने नई दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात के बाद दी। सांसद ने बताया कि मुलाकात के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से वागड़ क्षेत्र के विकास की सबसे बड़ी कड़ी रतलाम- अहमदाबाद वाया बांसवाड़ा डूंगरपुर रेल परियोजना के संबंध में बात की।

रेल मंत्री ने बताया कि बहुत ही जल्दी रेल परियोजना का कार्य प्रारंभ करवा दिया जाएगा और जल्दी ही इसका शिलान्यास भी किया जाएगा। शिलान्यास कार्यक्रम के लिए रेलमंत्री से उन्हीं के हाथों ये कार्य हो इसके लिए उनसे अनुरोध भी किया। इस रेल परियोजना से क्षेत्र के विकास के साथ रोजगार के नए नए आयाम , सस्ता और सुलभ परिवहन भी आमजन को मिल सकेगा।

शेयर करे

More news

Search
×